scriptसरकारी नौकरी के इच्छुक ध्यान दें : रोजगार मेले में सेकड़ों युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, जानें कैसे | Government job aspirants Hundreds of youths got appointment letter | Patrika News
जबलपुर

सरकारी नौकरी के इच्छुक ध्यान दें : रोजगार मेले में सेकड़ों युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, जानें कैसे

रोजगार मेले में 250 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने पर शुभकामनाएं दीं।

जबलपुरMay 16, 2023 / 06:01 pm

Faiz

News

सरकारी नौकरी के इच्छुक ध्यान दें : रोजगार मेले में सेकड़ों युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, जानें कैसे

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में एक बार फिर सत्ता प्राप्ति के लिए सरकार हर संभव प्रयास करने में जुटी है। सरकार का खास फोकस संबंधित लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसी के चलते सरकार की ओर से योजनाओं का प्रचार – प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है। सरकार का खास फोकस मध्य प्रदेश के युवाओं पर भी है। यही कारण है कि, युवाओं से किए नौकरी के अधिक से अधिक वादों को भी सरकार द्वारा पूरा करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी के चलते मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों युवाओं को सरकार की ओर से नियुक्त पत्र दिए गए।


आपको बता दें कि, सूबे के जबलपुर में स्थित रेलवे उत्सव सामुदायिक भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है, जहां 250 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इस दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह ने युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं। आयोजन में युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी सुना।

 

यह भी पढ़ें- Government Jobs 2023 : सरकारी पदों पर निकली भर्ती, नौकरी के इच्छुक 23 मई तक करें आवेदन


45 शहरों को पीएम मोदी ने किया संबोधित

News

आपको बता दें कि, आज नरेंद्र मोदी की ओर से प्रधानमंत्री रोजगार मेले के तहत पांचवें कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके वर्चुअल आयोजन देशभर के 45 शहरों में किया गया था। इस दौरान पीएम ने वर्चुअली ही इन 45 शहरों के 71 हजार युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र मिलने की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं में खासा उत्साह भी देखने को मिला। आयोजन में शामिल युवाओं का कहना है कि, सरकार की ओर से की गई नियुक्तियां पूरी तरह से पार्दर्शी हैं। इससे उन युवाओं का उत्साह भी बढ़ा है, जो सरकारी नौकरियों से जुड़ी तैयारियां कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- elections 2023 : भाजपा को कड़ी टक्कर की तैयारी, कांग्रेस ने तैयार किया ‘आरोप पत्र’, ये मुद्दे किये शामिल


सरकार का उद्देश्य

News

इसके बाद केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि, देशभर में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से रोजगार मेले का पांचवा आयोजन किया गया है, जिसमें 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला है। इस तरह के आयोजन से युवाओं में उत्साह बढ़ता है और वो देश के लिए संकल्पित होते हैं। सरकार का मकसद है कि, जिस साल भारत अपनी आजादी के 100वां वर्ष मनाए, तब देश का हर युवा देश की प्रगति में बराबर का हिस्सेदार हो।

//?feature=oembed
nokariii.png
nokarii.png

Hindi News / Jabalpur / सरकारी नौकरी के इच्छुक ध्यान दें : रोजगार मेले में सेकड़ों युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, जानें कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो