आपको बता दें कि, सूबे के जबलपुर में स्थित रेलवे उत्सव सामुदायिक भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है, जहां 250 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इस दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह ने युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं। आयोजन में युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी सुना।
यह भी पढ़ें- Government Jobs 2023 : सरकारी पदों पर निकली भर्ती, नौकरी के इच्छुक 23 मई तक करें आवेदन
45 शहरों को पीएम मोदी ने किया संबोधित
आपको बता दें कि, आज नरेंद्र मोदी की ओर से प्रधानमंत्री रोजगार मेले के तहत पांचवें कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके वर्चुअल आयोजन देशभर के 45 शहरों में किया गया था। इस दौरान पीएम ने वर्चुअली ही इन 45 शहरों के 71 हजार युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र मिलने की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं में खासा उत्साह भी देखने को मिला। आयोजन में शामिल युवाओं का कहना है कि, सरकार की ओर से की गई नियुक्तियां पूरी तरह से पार्दर्शी हैं। इससे उन युवाओं का उत्साह भी बढ़ा है, जो सरकारी नौकरियों से जुड़ी तैयारियां कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- elections 2023 : भाजपा को कड़ी टक्कर की तैयारी, कांग्रेस ने तैयार किया ‘आरोप पत्र’, ये मुद्दे किये शामिल
सरकार का उद्देश्य
इसके बाद केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि, देशभर में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से रोजगार मेले का पांचवा आयोजन किया गया है, जिसमें 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला है। इस तरह के आयोजन से युवाओं में उत्साह बढ़ता है और वो देश के लिए संकल्पित होते हैं। सरकार का मकसद है कि, जिस साल भारत अपनी आजादी के 100वां वर्ष मनाए, तब देश का हर युवा देश की प्रगति में बराबर का हिस्सेदार हो।